सीतामढ़ी, जनवरी 4 -- बथनाहा। बैरहा बराही पंचायत के वार्ड सदस्य के पति की हत्या के पांचवें दिन रविवार को पुलिस ने उनका सिर बरामद कर लिया है। मृतक के घर से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित एनएच 22 पांच माइल के निकट केले के बगान से जूट के बोरे में बंद मृतक का सिर व दोनों पैर के जूते मिले हैं। वहां से पांच सौ मीटर की दूरी पर चार दिन पूर्व 31 दिसंबर को बैरहा बराही पंचायत के वार्ड सदस्य पति धर्मपुर निवासी फेकन पासवान की बोरे में बिना सिर का शव मिला था। केला के बगान में बंद बोरा मिलने की सूचना पर बथनाहा पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। वहीं एफएसएल की टीम को बुलाकर घटनास्थल का जांच कराया। इसके बाद कटे सिर को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि सिर व जूता को किसी अन्य जगह से लाया प्रतीत होता है। उन्हो...