चतरा, दिसम्बर 20 -- चतरा विधि संवाददाता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शंभू लाल साव की अदालत ने शनिवार को हत्या के पांच आरोपियों को साक्ष्य के अभाव में रिहा कर दिया है। रिहा होने वाले आरोपियों में टंडवा थाना क्षेत्र के सराढू गांव निवासी प्रकाश गंझू, किशन यादव, प्रदीप गंझू, रोहन यादव और पूर्णिमा देवी शामिल है। इस मुकदमे में अभियोजन पक्ष ने सभी गवाहों की गवाही करायी। इस केस में बचाओ पक्ष के तरफ से हाई कोर्ट के अधिवक्ता के द्वारा बहस किया गया था। यह घटना टंडवा थाना कांड संख्या 58 वर्ष 2023 24 मार्च का है। इस मुकदमे में सूचक टंडवा थाना क्षेत्र के सराढू गांव निवासी रोहिणी देवी ने थाना में दिए आवेदन में लिखा है कि पुरानी दुश्मनी को लेकर उपरोक्त लोगें के द्वारा मेरे पति संजय कुमार की हत्या कर शिवपुर रेलवे ट्रैक के पास शव को फेंक दिया गया था। जो ...