प्रयागराज, मई 31 -- प्रयागराज, विधि संवाददाता। कौशाम्बी के सरायअकिल थाना क्षेत्र के ग्राम जेठा में 27 वर्ष पूर्व हुई हत्या के मामले में विशेष कोर्ट एससी-एसटी एक्ट ने दोषी देशराज को उम्रकैद और 20 हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है। यह सजा विशेष जज मृदुला मिश्रा ने वरिष्ट अभियोजन अधिकारी संजय कुमार सिंह, लोक अभियोजक विमल चन्द्र पाठक, अखिलानंद दिवेदी एवं आरोपित के अधिवक्ता के तर्कों को सुनकर दिया। वादी छोटे लाल ने थाना सराय आकिल में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका देशराज व रामराज से भूमि विवाद चल रहा था। सात जुलाई 1998 को उसका भतीजा राज नारायण रामबाबू और देशराज ने हमला कर दिया। शोरगुल पर वह व शिवाकांत पहुंचे, तब तक आरोपी भाग गए। जिस पर राम बाबू व देशराज के विरुद्ध मामला दर्ज हुआ। राम बाबू के लापता होने पर उसकी पत्रावली अलग की गई और देशराज या...