नोएडा, नवम्बर 10 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। जिला न्यायालय ने हत्या के एक मामले में राजेन्द्र थापा उर्फ नेपाली निवासी गांव वुटल जिला साइना मैना (नेपाल) को दोषी करार देेते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। डीजीसी क्राइम ब्रह्मजीत भाटी ने बताया कि घटना 27 सितंबर 2022 की है। सेक्टर-5 हरौला के पास सड़क किनारे खड़े रिक्शा चालक व अन्य लोगों ने घायल हालत में एक युवक को पड़ा देखा था। पीड़ित युवक की पहचान मिंटू के रूप में हुई थी। जिसकी बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। मेडिकल जांच में उसके सीने में चाकू से वार किए जाने की पुष्टि हुई थी। वादी ने अपने बयान में बताया था कि वह और रिक्शा चालक करन कुमार झा सवारी की तलाश में थे। तभी पार्क में लेटे एक व्यक्ति के पास एक युवक पहुंचा। दोनों में बातचीत के बाद अचानक लेटा हुआ व्यक्ति चिल्लाया और सीने पर हाथ ...