नोएडा, सितम्बर 19 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। जिला न्यायालय ने हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी राहुल, रोहित और अरुण कुमार की जमानत अर्जी खारिज कर दी। आरोपियों पर बदले की भावना से रंजिशन हत्या करने का आरोप लगा है। दनकौर क्षेत्र में 12 मई 2025 को वादी विजय के बेटे विशाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। आरोप है कि विशाल जब मंडी श्याम नगर से फल खरीदकर अपनी बाइक से मधुवन एन्क्लेव घर लौट रहा था। पहले से मौजूद बदमाशों ने गोली मारकर विशाल की हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। आरोपियों के अधिवक्ता ने कहा कि मृतक के साथ पुरानी रंजिश को देखते हुए जानबूझकर फंसाया गया है। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद पाया कि घटना बदले की भावना से अंजाम दी गई और इसमें आरोपी की संलिप्तता प्रथम दृष्टया साबि...