बाराबंकी, सितम्बर 27 -- बाराबंकी। जिला जज प्रतिमा श्रीवास्तव ने हत्या के एक मामले में अपना फैसला सुनाया, कोर्ट ने तीन अभियुक्तों आजीवन कारावास व प्रत्येक को 30,30 हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया। थाना जहांगीराबाद पर एक साल पहले मुरारी लाल निवासी नयापुरवा थाना जहांगीराबाद के द्वारा सूचना दी गई कि उसके पुत्र आनन्द कुमार को लोहे की राड से सिर पर मार-मार कर हत्या कर शव नाली मे फेंक देने का आरोप लगाया। तहरीर मिलने पर पुलिस ने राकेश कुमार, नागेन्द्र कुमार वर्मा निवासी अतरौरा थाना जहांगीराबाद व सतीश उपाध्याय निवासी सुरवारकला थाना रुधौली जनपद बस्ती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कर लिया था। तत्कालीन विवेचक ने विवेचना पूरी करने के बाद आरोप पत्र अदालत में दाखिल किया। जिला जज ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद अपना फैसला सुनाया। कोर्ट ने तीनों अभियु...