रांची, अप्रैल 9 -- रांची। अपर न्यायायुक्त अमित शेखर की अदालत ने हत्या के जुर्म में ट्रायल फेस कर रहे आरोपी विमल पाहन और विजय पाहन को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया है। दोनों पर दिलीप कुमार नामक युवक की हत्या करने का आरोप था। घटना को लेकर रातू थाना में 13 मई 2019 को प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया था कि मृतक रातू थाना क्षेत्र के सिमलिया गांव में अपने दोस्त सुनील से मिलने घर से निकला था। घटना को अंजाम अवैध संबंध को लेकर देने की बात कही गई थी। सुनवाई के दौरान हत्या किसने की अभियोजन पक्ष साबित करने में नाकाम रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...