प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 1 -- प्रतापगढ़। मानधाता के रामपुर बंतरी निवासी मकसूद अली के साले रानीगंज निवासी जलील की चार जुलाई 2024 को प्रयागराज मऊआइमा के ओवरब्रिज पर हत्या कर दी गई थी। मकसूद मामले में चश्मदीद गवाह है। आरोप है कि हत्यारोपियों ने 29 अगस्त की रात 9 बजे मकसूद के घर जाकर उसे गवाही देने पर जान से मारने की धमकी दी। बाद में फोन करके भी कहा कि गवाही देने पर उसकी हत्या कर दी जाएगी। मकसूद अली ने मामले में अपने गांव के ही सरदार अली के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...