सिमडेगा, जून 21 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। पीडीजे राजीव कुमार सिन्हा की अदालत ने हत्या के एक आरोपी प्रमोद बिलुंग को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। वहीं अदालत ने दोषी प्रमोद बिलुंग के पर 30 हजार रुपए जुर्माना की भी सजा सुनाई है। इस मामले में ठेठईटांगर थाना में कांड संख्या 36/20 के तहत मामला दर्ज है। शनिवार को अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुनाया। अभियोजन पक्ष से लोक अभियोजक अमर कुमार चौधरी ने दलीलें पेश की। क्या था मामला ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के कर्रामुंडा पथ पर पुलिस ने 25 अगस्त 2020 को मारारोमा निवासी एसायिया तोपनो का शव बरामद किया था। पुलिस शव पुलिस के अनुसार एसासिया तोपनो की हत्या लाठी डंडे से पीटकर की गई थी। एसायिया तोपनो अपनी बेटी को लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल गया था। इसके बाद वापस लौटने पर मृतक एसिया ने अपनी...