मथुरा, जुलाई 22 -- प्रभारी निरीक्षक छाता कमलेश सिंह ने बताया कि सोमवार रात करीब साढ़े दस बजे उप निरीक्षक हरेन्द्र सिंह, राहुल चौधरी, हुकम सिंह ने गांव अजनौठी तिराहे के समीप से चेकिंग के दौरान रामराज निवासी गांव लाडपुर, छाता को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त तमंचा, कारतूस बरामद कर चालान किया है। प्रभारी निरीक्षक छाता कमलेश सिंह ने बताया कि नौ जुलाई को गांव लाडपुर में खेत पर काम के दौरान मेंड़ के विवाद में किसान पदम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में वांछितों की पुलिस तलाश कर रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...