हजारीबाग, जुलाई 10 -- टाटीझरिया, प्रतिनिधि । टाटीझरिया थाना क्षेत्र के भराजो में दहेज के लिए गत 18 जून को विवाहिता संजू कुमारी की हत्या किये जाने के आरोप में पुलिस ने विवाहिता के पति मुकेश कुमार पिता सिकंदर प्रसाद भराजो निवासी को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया है। घटना को लेकर मृतका के पिता बेडमक्का निवासी परमानंद प्रसाद ने टाटीझरिया थाने में दामाद मुकेश कुमार जो भारतीय सेना में है, सास अनिता देवी, ससुर सिकंदर महतो, भैंसूर संजित कुमार, ननद सुधा कुमारी, नंदोसी रामजीत कुमार पर दहेज में पांच लाख रुपये, सोने का चैन, गाडी के लिए प्रताडित कर हत्या का आरोप लगाया था। मामले में मृतका के मायके वालों ने बताया कि संजू की शादी मुकेश के साथ वर्ष 2021 में हुई थी। मुकेश के नौकरी लगने के बाद वह संजू को मांसिक और शारीरिक रूप से प्रताडित करने लगा। इनलोग...