मेरठ, नवम्बर 15 -- परतापुर के सौलाना गांव में ढाई साल पहले हुए आमिर हत्याकांड में कोर्ट ने छह आरोपियों को कत्ल का दोषी करार दिया है। शुक्रवार को न्यायालय अपर जिला जज कोर्ट संख्या 13 मेरठ देवदत्त ने हत्या के आरोप में छह आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। सौलाना गांव निवासी मोहसीन पुत्र इसरार और भाई आमिर पर 24 अप्रैल 2023 को गांव के कुछ लोगों ने हमला किया था। दोनों भाई खेत से ट्रैक्टर-ट्रॉली में भूसा लेकर आ रहे थे। इसी दौरान आरेापी हुमांयू, आबाद, आफाक, शाहरुख, अफजल और औरंगजेब ने हमला कर गोलीबारी की थी। आमिर को गोली लगी और उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने तहरीर पर सभी छह आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर चार्जशीट दाखिल कर दी थी। परतापुर पुलिस तथा शासकीय अधिवक्ता मोहित गुप्ता ने कोर्ट में मामले को ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत पेश कराया और मजबूत पैरवी की।...