जहानाबाद, जून 10 -- घोसी, निज संवाददाता घोसी थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से पुलिस ने हत्या के आरोपी समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया। इस सिलसिले में थाना अध्यक्ष दद्दन प्रसाद ने बताया कि पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर टेहटा थाना क्षेत्र के मिस्र बीघा गांव में छापेमारी कर हत्या के आरोप में शामिल मिथिलेश प्रसाद को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि वह आजाद नगर में एक व्यक्ति की हत्या में शामिल था जिसमें वह नामजद अभियुक्त था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया। वहीं शराब के नशा में हंगामा करते हुए वासुदेव यादव दयालपुर, सुदन कुमार बलजोरी बीघा, संतोष कुमार घुरन बीघा एवं राजू कुमार कलानौर को गिरफ्तार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...