सीतामढ़ी, अक्टूबर 9 -- परसौनी। थाना क्षेत्र के कन्हौली गजपति में भूमि विवाद को लेकर सोमवार की देर रात्रि को भतीजे द्वारा अपने चाचा प्रहलाद मिश्रा की हत्या के बाद थाना अध्यक्ष द्वारा नामजद अभियुक्त मृतक की भाभो वीणा देवी व भतीजा मुन्नू मिश्रा की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी में पुलिस को सफलता मिली है।थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर वुधवार को घटना के नामजद अभियुक्त कन्हौली गजपति निवासी स्व विनोद मिश्रा की पत्नि वीणा देवी व उसके पुत्र मुन्नू कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। वीणा देवी व मुन्नू मिश्रा ने भूमि विवाद को लेकर सोमवार को घर मे घुस कर प्रहलाद मिश्रा को हत्या कर दिया था।घटना के बाद दोनों अभियुक्त पुलिस के भय से घर छोड़कर फरार हो गया था। मृतक की पत्नि संगीता देवी के बयान पर प्राथमिक...