गढ़वा, अक्टूबर 5 -- केतार। थानांतर्गत पाल नगर गांव निवासी वकील पासवान उर्फ अंकित पासवान की 22 वर्षीय पत्नी रेणु देवी की दुर्गा पूजा के दिन संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत के मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। मृतका के पिता आनंद पासवान ने थाना में बेटी रेणु की दहेज प्रताड़ना और जहर खिलाकर हत्या करने का आरोप लगा केस दर्ज कराया था। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेद दिया गया। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...