संतकबीरनगर, अगस्त 30 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में हत्या के आरोपी दो सगे भाइयों को अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश रमेश दूबे की कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में दोषमुक्त करने का फैसला सुनाया। आरोपी धर्मेन्द्र यादव व नरेन्द्र यादव पर बहन के तथाकथित प्रेमी की हत्या करके शव छिपाने का आरोप लगाया था। मामला कोतवाली खलीलाबाद थाना क्षेत्र के मगहर का है। बचाव पक्ष के अधिवक्ता सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्रकरण में मृतक के पिता विनोद यादव ने अभियोग पंजीकृत कराया था। उनका आरोप था कि दिनांक 14 जुलाई 2013 को पुत्र सत्येन्द्र यादव उर्फ कल्लू चेन्नई जाने की बात करके घर से निकला था। दिनांक 19 जुलाई को मगहर में ही लड़के के शव मिलने की सूचना मिली। मेरे लड़के का मगहर निवासी एक लड़की से प्रेम प्रसंग था। जिसे लेकर चेन्नई चला गया था। लगभग ...