गौरीगंज, मई 6 -- गौरीगंज। संवाददाता बीते तीन मई को कोतवाली क्षेत्र के लोधन की सरैया मजरे सराय हृदयशाह में आयोजित शादी समारोह में डीजे पर गाना बजाने व भोजन के दौरान हुए विवाद के बाद दो युवकों की पीटकर की गई हत्या के मामले में पुलिस ने छह हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। लोधन की सरैया गांव में आयोजित लड़की की शादी समारोह में शामिल होने गए नगर पालिका गौरीगंज के पूरे लोधन राजगढ़ वार्ड निवासी आशीष पुत्र शिव बहादुर व रवि पुत्र शिवरतन का कुछ युवकों से डीजे पर गाना बजाने व भोजन करने को लेकर विवाद हो गया था। आशीष व रवि जब घर वापस लौट रहे थे तो दूसरे पक्ष के युवकों ने उनका पीछा कर लाठी डंडे से हमला बोलकर दोनों को मरणासन्न कर दिया था। ट्रामा सेंटर लखनऊ में दोनों युवकों की मौत हो गई थी। मामले में मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आठ नामजद व ...