हाजीपुर, दिसम्बर 8 -- चेहराकलां । सं.सू. कटहरा थाना क्षेत्र के हत्याकांड संख्या 425/24 के आरोपी हरलोचनपुर थाना क्षेत्र के चकसैद गांव निवासी लालबाबू सिंह के पुत्र राजकुमार के घर की कुर्की जब्ती न्यायालय के आदेशानुसार कटहरा थान पुलिस ने सशस्त्र बलों के सहयोग में किया। वहीं कुर्की जब्ती के भय से हरलोचनपुर थाना क्षेत्र के ही चकसैद गांव निवासी दूसरे आरोपी बैजू सिंह के पुत्र पिन्टू कुमार ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। जिसे सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बताया गया है कि कटहरा थाना क्षेत्र के बस्ती सरसिकन गांव निवासी राकेश कुमार के 22 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार अपने ममेरा भाई विशाल कुमार के साथ विगत वर्ष 30 अक्टूबर 24 को संध्या पांच बजे में हरलोचनपुर सुक्की जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में हरलोचनपुर सुक्की थाना क्षेत्र के 22 माइल क...