सिमडेगा, जून 24 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। पीडीजे राजीव कुमार सिन्हा की अदालत ने हत्या के एक आरोपी अजय कुमार सिंह उर्फ अजय कुमार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही अदालत आरोपी के खिलाफ 25 हजार रुपए जुर्माना भी लगाया है। इस मामले में महाबुआंग थाना में कांड संख्या 06/23 के तहत मामला दर्ज है। सोमवार को अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अजय कुमार सिंह को दोषी करार देते हुए कैद की सजा सुनाई है। गाना सुनने के विवाद में दोस्त ने कर दी दोस्त की हत्या बताया गया कि दस जुलाई 2023 को महाबुआंग थाना क्षेत्र के बेड़ाईरगी गांव में मामूली विवाद में दोस्त ने ही अपने दोस्त की हत्या कर दी थी। बताया गया कि गांव निवासी अजय कुमार सिंह अपने दोस्त पूना कंडुलना के साथ पुलिया में बैठकर ब्लूटुथ स्पीकर से गाना सुन रहा था। गाना सुनने के क्रम में दोनो...