सुल्तानपुर, नवम्बर 3 -- सुलतानपुर। मुंशीगंज थाना क्षेत्र के गरथोलिया में बीते छह अक्टूबर को युवक की हत्या करने के आरोपी आशीष यादव की जमानत सेशन जज सुनील कुमार ने खारिज कर दी है। पीड़ित पक्ष के वकील शेख नजर अहमद के अनुसार मृतक के पिता संजय कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया कि पुत्र देव यादव को आरोपी सत्यम यादव उर्फ रंगा ने दिल्ली से एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बुलाया था। बाद में साथी आशीष के साथ मिलकर उसे गोली मार दी। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...