नोएडा, दिसम्बर 8 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। जिला न्यायालय ने हत्या के एक मामले में आरोपी अमित कुमार और उमेश की जमानत अर्जी खारिज कर दी है। इस मामले में नोएडा फेज-3 कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ था। अभियोजन के अनुसार वादी को 31 अक्तूबर-2025 की शाम सूचना मिली थी कि अमित कुमार और उसके साथी उमेश ने सुनील शर्मा के मकान में रहने वाले उसके भाई राहुल के साथ मारपीट कर उसकी हत्या की है। पुलिस जांच में सामने आया था कि पत्नी के अवैध संबंधों से क्षुब्ध आरोपी ने उसके प्रेमी राहुल के पेट में चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी पति अमित कुमार और उसके साथी उमेश को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। आरोपियों के अधिवक्ता ने तर्क दिया कि घटना के समय आरोपी अमित अपने परिवार के साथ घर पर मौजूद था। अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद आरोपियों को जमानत देने से इनका...