मुजफ्फरपुर, नवम्बर 10 -- मड़वन, एक संवाददाता। करजा थाना क्षेत्र के भटौना से रविवार की रात पुलिस ने हत्या के एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। थानेदार रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित अरविंद कुमार उर्फ अरविंद राय पर हत्या का मामला दर्ज था। वह फरार चल रहा था। उसे सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इधर, शराब पीकर हल्ला करते भटौना निवासी मो. गफ्फार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थानेदार ने बताया कि उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...