दरभंगा, जुलाई 23 -- बिरौल। थाना क्षेत्र स्थित अरगा-उसरी पंचायत के गौरा गांव से मंगलवार को पश्चिम बंगाल पुलिस ने विधवा प्रेमिका की हत्या कर फरार आरोपी को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गए। गिरफ्तार आरोपी पश्चिम बंगाल 24 परगना के ही हाजी मो.निजामुद्दी मुल्ला के पुत्र मो. अबुल हसन मुल्ला है। थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी के लिए बंगाल पुलिस निर्मल्लेन्दु सरकार के साथ बिरौल पुलिस के अधिकारी अपर थानाध्यक्ष सुभाष चंद्र मंडल तीन दिनों से जाल बिछाये हुए थे। वैज्ञानिक अनुसंधान के क्रम में हत्यारा को गौरा गांव में छुपे रहने की जानकारी मिली। जहां पुलिस में वर्णित कार्रवाई करते हुए उसे एक बंगाल में ही रह रहे ग्रामीण के घर से गिरफ्तार कर लिया गया। बंगाल पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को पश्चिमी सोयाम पुर अंतर्गत बसीरहाट थाना उत्तर 2...