औरंगाबाद, नवम्बर 21 -- रिसियप पुलिस की लगातार दबिश के बाद हत्या मामले के एक आरोपी ने न्यायालय में सरेंडर कर दिया है। आरोपी चंदन कुमार जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के खैरा गांव का निवासी है। थानाध्यक्ष संजीत राम ने बताया कि वर्ष 2020 में सडसा गांव से एक बच्चे की गुमशुदगी का मामला दर्ज हुआ था। बाद में बच्चे की हत्या की पुष्टि होने पर यह मामला हत्या के केस में बदल गया। इस मामले में कुल छह आरोपी हैं, जिनमें से तीन को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। उन्होंने बताया कि बाकी तीन की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश चल रही थी। इसी दबाव में चंदन ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कार्रवाई जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...