देवरिया, जुलाई 3 -- तरकुलवा। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस दौड़ पड़ी। जब मौके पर पहुंची तो मामला मारपीट का निकला। जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। तरकुलवा थाना क्षेत्र के कोन्हवलिया के रहने वाले एक व्यक्ति ने यूपी 112 पर गुरुवार की दोपहर में सूचना दी कि भतीजे ने बेटी की हत्या कर दिया है। सूचना के बाद पुलिस हरकत में आ गई। थानाध्यक्ष मृत्युंजय राय थाना क्षेत्र में एक नाम के तीन गांव होने के नाते करीब 2 घंटे तक घूमते रहे। बाद में पुलिस मोबाइल नंबर के जरिये संबंधित स्थान पर पहुंची तो पता चला कि किशोरी छत पर किसी से मोबाइल पर बात कर रही थी। इससे नाराज होकर चचेरे भाई ने पिटाई कर दी। घायल होने पर उसका उपचार भी कराया। पुलिस ने युवती का बयान दर्ज कर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। थानाध्यक्ष ने कहा कि हत्या की झूठी सूचना दे दिया था, जिससे पुल...