लखीमपुरखीरी, अगस्त 30 -- गुरुवार को ढखेरवा खालसा और रकेहटी के बीच सड़क किनारे पड़े मिले युवक के शव का घरवालों ने बिना रिपोर्ट दर्ज किए अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया था। शुक्रवार को पुलिस अफसरों ने घरवालों को समझाया। आरोपियों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद घरवाले अंतिम संस्कार को राजी हो गए। निघासन कोतवाली के सुक्खन पुरवा गांव निवासी छैलबिहारी के 18 वर्षीय बेटे विकास का शव गुरुवार दोपहर करीब दो बजे रकेहटी जाने वाली रोड के किनारे पड़ा मिला था। घरवालों ने बताया कि वह बाइक से पड़ोसी गांव ढखेरवा खालसा में अपने नाना लेखराम के घर गया था। वहां से बाइक से वह रकेहटी जा रहा था। विकास की क्षतिग्रस्त बाइक भी वहीं पड़ी थी। घरवालों ने इसे हत्या बताया था। उनका कहना था कि गांव की एक लड़की से विकास के प्रेम-प्रसंग थे। जिसकी वजह से गांव के युवको...