फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 27 -- नवाबगंज। पारस की मौत के मामले में बहन ब्रजरानी ने शनिवार थाने पहुंचकर अज्ञात लोगों पर हत्या किए जाने के संबंध में पुलिस को तहरीर दी। नगला हीरा सिंह निवासी पारस का शव उसी की निर्माणाधीन दुकान के अंदर बेड पर 24 दिसंबर को औंधे मुंह पड़ा पाया गया था। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पारस की पत्नी कृपांति घटना से लगभग छह दिन पूर्व ही अपनी ननद के घर मैनपुरी के गांव रामनगर गई थी। वहां से उसने कई बार पारस को फोन किया लेकिन बात नहीं हो सकी। इस पर कृपांति बुधवार को अपने घर लौटी और दुकान का शटर खोला तो उसमें पति पारस का लहूलुहान शव बिस्तर पर पड़ा मिला था। इसी प्रकरण में बहन ब्रजरानी ने शनिवार थाने पहुंचकर अज्ञात लोगों द्वारा भाई पारस की हत्या किए जाने के संबंध में पुलिस को तहरीर दी। पुलिस न...