फरीदाबाद, फरवरी 16 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददता। सेक्टर-तीन में शनिवार शाम मां-बेटी को गोली मारकर घायल करने के मामले में अपराध शाखा उंचा गांव की टीम ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने बहनोई की हत्या का बदला लेने के लिए मां-बेटी पर फायरिंग की थी। पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। बता दें कि शनिवार शाम सेक्टर-तीन स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रह रही एक महिला और उनकी बेटी को स्कूटी सवार एक युवक ने गोली मारकर घायल कर दिया था। घायल महिला की पहचान दीपा पत्नी विकास चौहान के रूप में की गई। उन्होंने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि वह घर के पास स्थित एक स्कूल में शिक्षिका है। शनिवार शाम उनके घर के बाहर स्कूटी से एक युवक आया और उनके पति के नाम से आवाज लगाने लगा। इसपर दीपा घर से बाहर निकली तो आरोपी विकास चौहान के बारे मे...