मधेपुरा, नवम्बर 26 -- गम्हरिया, एक प्रतिनिधि।थाना क्षेत्र के इटवा जीवछपुर के सिहपुर वार्ड 9 में रवीन्द्र शर्मा की गोलियो से भूनकर हत्या करने की घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। घटना के बाद मृतक के परिजन व ग्रामीण शव का दाह संस्कार करने से इंकार कर दिया। ग्रामीणों का कहना था कि डीएम व एसपी घटना स्थल पर पहुंचकर आश्वस्त करें कि जल्द हत्यारे की गिरफ्तारी होगी। लोगों ने कहा कि आए दिन हत्या की घटनाएं हो रही है और पुलिस हत्यारों तक पहुंचने की बात तो दूर उसकी पहचान करने में भी सफल नहीं होती है। इससे बदमाशों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। लोगों के आक्रोश को देखते हुए थाना अध्यक्ष लव कुश कुमार, मुखिया अरुण कुमार और राजद नेता रवि शंकर उर्फ पिंटू यादव मृतक के परिजन और ग्रामीणों से बात की और समझा कर शव का दाह-संस्कार कराया। थानाध्यक्ष न...