गोरखपुर, सितम्बर 9 -- चिलुआताल, हिन्दुस्तान संवाद क्षेत्र में जमीन से रास्ता देने से इनकार करने पर मानबेला के युवक पर हमला करने के तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों की पहचान मानबेला निवासी संतोष निषाद, राम सकल और कपिल के रूप में हुई। प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि रविवार शाम मानबेला गांव में निजी जमीन में रास्ता देने से इनकार करने पर आरोपियों ने अनिल कुमार निषाद के घर पर लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से हमला कर दिया था। जान बचाने के लिए जब उनका परिवार घर में घुसा तो आरोपियों ने उन्हें घर में घुसकर पीटा। चचेरा भाई छत पर चढ़ा तो संतोष निषाद ने उसे पकड़कर पटकने के बाद उसके पेट में सरिया घुसा दिया था। बीच बचाव करने पहुंचे सुमन और अरविंद को भी पीटकर लहूलुहान कर दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...