गोरखपुर, जून 15 -- बड़हलगंज, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के बैरियाडीह गांव निवासी पति-पत्नी को जान से मारने की नियत से मारने-पीटने और घर में तोड़फोड़ करने के दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों की पहचान बहसुआ गांव निवासी जलीय अंसारी व कयामुद्दीन अंसारी के रूप में हुई। आरोपितों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया। पीड़ित जयकुमार ने केस दर्ज कराया था। उन्होंने पुलिस को बताया था कि 12 जून की रात में मैं अपनी पत्नी के साथ घर पर मौजूद था। तभी आरोपित अचानक घर आ गए और मारपीट करते हुए तोड़फोड़ किए थे। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...