गोरखपुर, नवम्बर 14 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। पुलिस ने शुक्रवार को हत्या के प्रयास के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश शर्मा के अनुसार, पंसरही गांव में ट्रैक्टर हटाने को लेकर हुए विवाद में कुशीनगर के अहिरौली क्षेत्र के खोठ्ठा निवासी अजीत कुमार पासवान को एसआई शिवकुमार यादव व मनीष श्रीवास्तव की टीम ने दबोच लिया। उसके पास से लकड़ी का डंडा बरामद हुआ। पंसरही निवासी चंद्रिका सिंह ने शिकायत में बताया था कि उनका पुत्र रामपुकार उर्फ भोलू खराब ट्रैक्टर को धक्का देकर ले जा रहा था, तभी गांव के रोहित उर्फ बॉबी और अजीत ने ट्रैक्टर हटाने को लेकर विवाद किया और जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। मामले में दर्ज मुकदमे के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...