प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 18 -- उदयपुर, हिन्दुस्तान संवाद। दो दोस्तों के साथ बाजार से घर लौटते समय घायल युवक की मौत के बाद परिजन बुधवार सुबह घर पर शव रखकर साथियों पर हत्या का केस दर्ज कराने की मांग करने लगे। मौके पर पहुंचे एसओ और सीओ ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उदयपुर थाना क्षेत्र के आमीशंकर पुर गांव निवासी सर्वजीत सिंह का 20 वर्षीय बेटा संदीप सिंह आठ मई की दोपहर, साल्हापुर आमीशंकर पुर के प्रदीप विश्वकर्मा और पुतुल सरोज के साथ इलाके के दर्रा बाजार गया था। घर लौटते समय तीनों घायल हो गए। उनका सांगीपुर सीएचसी में इलाज कराया गया। संदीप सिंह को गंभीर हालत में प्रयागराज लखनऊ ले जाया गया था। वहां मंगलवार को उसकी मौत हो गई तो परिजन शव लेकर घर लौट आए। बुधवार सुबह परिजन साथियों पर ही हत्या का आरोप लगाते हुए हं...