दरभंगा, सितम्बर 10 -- कमतौल। थाना क्षेत्र की करवा तरियानी पंचायत के तरियानी गांव निवासी विभूति नारायण सिंह ने मां का अंतिम संस्कार कर दिए जाने के बाद लूटपाट के दौरान मां को जख्मी कर देने एवं इलाज के दौरान उनकी मौत हो जाने को लेकर कमतौल थाने में अज्ञात बदमाश के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है। आरोप लगाया है कि उसकी वृद्धा मां अकेली तरियानी गांव स्थित अपने मकान में रहती थी। वह परिवार समेत अबुधाबी में रहकर नौकरी करते हैं। बीते 25 अगस्त की रात उसकी छोटी बहन ने मोबाइल फोन से सूचित किया कि मां फोन नहीं उठा रही है। जिज्ञासावश नौकरानी को फोन कर घर भेजा तो पता चला कि मां पलंग से नीचे गिरी हुई हैं और अचेत हैं। उनके सिर से खून निकल रहा है। स्थानीय स्तर पर उपचार कराने के बाद मौके पर पहुंची उसकी बहन नीरा कुमारी मां को लेकर दरभंगा के निजी अस्पताल पहुंच...