मधुबनी, अगस्त 21 -- झंझारपुर/ मधेपुर,निज प्रतिनिधि। मधेपुर पुलिस ने गांधी चौक के समीप पासी टोल निवासी कृष्ण महतो उर्फ किसना पासी को गिरफ्तार किया है। बुधवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया। एसएचओ विक्रम आचार्य ने बताया कि कृष्णा पासी मधेपुर थाना में दर्ज एक हत्या के मामले में अप्राथमिकी अभियुक्त है। मधेपुर पश्चिमी निवासी गुड्डू झा का शव तालाब से बरामद हुआ था। इसी मामले में इसकी गिरफ्तारी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...