गुमला, सितम्बर 3 -- कामडारा। कामडारा पुलिस ने मंगलवार को हत्या मामले के वारंटी संजीत होरो उर्फ सुंदरु होरो को गिरफ्तार कर गुमला जेल भेज दिया। थाना प्रभारी शशि प्रकाश ने बताया कि आरोपी ग्राम करंजटोली, थाना लापूंग का निवासी है और कामडारा थाना कांड संख्या 18/14 में हत्या का आरोपी है। वह लंबे समय से फरार चल रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे दबोचने में सफलता पाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...