गिरडीह, जुलाई 17 -- राजधनवार। खोरीमहुवा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने बुधवार को अनुमंडल पुलिश कार्यालय में एक प्रेस वार्ता जारी कर अनुमंडल क्षेत्र के गावां थाना कांड संख्या 91/2025 में संलिप्त कि भाई की हत्यारे की गिरफ्तारी का खुलासा किया। कहा कि थाना अंतर्गत धरवे नावाडीह निवासी कमलेश यादव ने अपने ही चचेरे भाई की हत्या निर्मम तरीके से कर दिया था। हालांकि पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है। बताया कि गावां थाना क्षेत्र के बादीडीह पंचायत अंतर्गत नावाडीह निवासी अरविंद यादव का 22 वर्षीय पुत्र आनंद कुमार यादव शनिवार रात से गायब था। इस सम्बन्ध में गावां थाना में आवेदन देकर गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया गया था। इसके बाद युवक के मोबाइल को ट्रेस करते हुए पुलिस मामले की खोजबीन में ...