फरीदाबाद, नवम्बर 27 -- फरीदाबाद। पुलिस ने एनआईटी-एक निवासी दुकानदार की हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपीको गिरफ्तार किया है। जबकि हत्या के प्रयास के मामले में भी एक फरार आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। ऑपरेशन के दौरान पुलिस 114 बदमाशों को अब तक गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 24-25 नवंबर की रात, टाउन नंबर-एक निवासी दुकानदार हिमांशु भाटिया की एनआईटी-एक में चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अपराध जांच शाखा डीएलएफ की टीम ने भरत कुंडी निवासी सी ब्लॉक एनआईटी-एक एनआईटी को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर तीन दिन पुलिस रिमांड पर लिया है। ऑपरेशन ट्रैकडाउन के अंतर्गत एक हत्या के प्रयास के मामले में पुलिस चौकी सेक्टर 11 की टीम ने सतीश निवासी अपना घर सोसाइटी, सोहना रोड, संजय कॉलोनी, सेक्टर...