औरंगाबाद, मई 17 -- ओबरा, संवाद सूत्र। खुदवां थाना पुलिस ने रामनगर गांव से महेंद्र राजवंशी को गिरफ्तार किया है। वह मारपीट और हत्या के प्रयास मामले का नामजद है। अभियुक्त थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले दो पक्षों के बीच किसी विवाद को लेकर मारपीट हुई थी, जिसमें लाठी-डंडों और धारदार हथियारों का इस्तेमाल किया गया था। इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी, जिसमें कुल 12 लोगों को अभियुक्त बनाया गया था। उन्होंने बताया कि महेंद्र को जेल भेज दिया गया है। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...