संभल, मई 12 -- धनारी थाना क्षेत्र के गांव सुनवर सराय में दिनेश पुत्र अशर्फी ने पुलिस को सूचना दी कि कुछ लोगों द्वारा मेरे भाई की गत्या कर दी गई। सूचना मिलने पर आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने देखा तो दोनों पक्ष जमीनी विवाद को लेकर आपस में लाठी डंडों से मारपीट कर रहे थे। पुलिस को आता देख कुछ लोग आग लगाकर मौके से फरार हो गए। आग से गांव में अफरा तफरी मच गई। पुलिस ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। मामले की जांच करने पर झूठी पाई गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। रविवार को वांछित राकेश को खलीलपुर तिराहा से गिरफ्तार कर चालान कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...