सीतापुर, अक्टूबर 10 -- मानपुर, संवाददाता। मानपुर में गुरुवार को खेत में बकरी जाने पर ईंट से कूंचकर हत्या करने के आरोपी शिवकुमार को शुक्रवार को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की है। मानपुर के महमदा पुर में गुरुवार देर शाम को राजू भार्गव (38) बकरी चलाने गया था। बकरी अचानक पास में स्थित सरोज उर्फ शिवकुमार के खेत में चली गई थी। जिस पर शिवकुमार राजू को गालियां देने लगा था। इसपर राजू अपने घर आ गया। कुछ देर बाद शिव कुमार राजू के घर दोबारा घर पहुंचकर गाली गलौज करने लगा था। इस बीच दोनों के बीच झगड़ा हो गया था। शिवकुमार ने पास में पड़ी ईंट उठाकर राजू का ईंट से सर कूंच दिया था। अस्पताल में इलाज के दौरान राजू की मौत हो गई थी। इंस्पेक्टर मानपुर के मुताबिक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...