आरा, जनवरी 9 -- आरा, हि.सं.। भोजपुर के चरपोखरी थाने की पुलिस ने हत्या के एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। वह उसी थाना क्षेत्र के मलौर गांव निवासी स्व. सकल प्रसाद का पुत्र अजय कुमार है। उसे गुरुवार की रात थाना क्षेत्र के नगरांव गांव से गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार गत वर्ष आठ दिसंबर की शाम चरपोखरी थाना क्षेत्र के मलौर गांव निवासी स्व. डिग्री पासवान के 35 वर्षीय पुत्र काशी पासवान की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी। उसकी आंख भी फोड़ दी गई थी। उस मामले में उसकी पत्नी कांति देवी द्वारा बक्सर के सोनवर्षा थाना क्षेत्र के सलसला गांव निवासी धर्मेंद्र पासवान के अलावा चरपोखरी थाना क्षेत्र के मलौर गांव निवासी बृज बिहारी पासवान, उनके पुत्र प्रदीप कुमार और अंकित पासवान सहित सात लोगों पर अपने पति की चाकू से मार एवं गला दबाकर हत्या करने की नामजद प्राथ...