मधुबनी, जुलाई 23 -- लौकही । लौकहा थाना पुलिस ने हत्या कांड के मामले में कमलपुर गांव के मोहम्मद गफूर को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मालूम हो कि सोमवार को कमलपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई थी। इसमें मारपीट से जख्मी हुए मोहम्मद सूकरुल की मौत हो गई थी। इस मामले में नौ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले से जुड़े अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...