बगहा, सितम्बर 10 -- बेतिया । दो दिन पहले एक युवक की पत्थर से कूच कर हत्या के बाद अपराधियों ने शव को बड़ा नहर स्थित महावीर नगर के पास फेंक दिया था। वह इलेक्ट्रिशियन भोला ताद्वानंदपुर का रहने वाला था। थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि पिता विक्रम पटेल के लिखित आवेदन पर अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। थानाध्यक्ष ने कहा कि शीघ्र ही अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी कर ली जाएगी। मालूम हो कि भोले की हत्या कर बड़ा नहर के पास स्थित महावीर नगर के बबलू कुमार के पक्का मकान के पीछे शव को फेंक दिया गया था। लोगों ने सुबह शव को देखकर पुलिस और परिजनों को सूचना दी। विक्रम पटेल ने बताया कि जानकारी मिलने पर वह घटनास्थल पहुंच गया। उसने बताया कि उसके बेटे के चेहरे और आंख पर पत्थर से मारा मा...