मोतिहारी, जुलाई 12 -- संग्रामपुर, निसं। बरवा गांव की एक महिला शिवानी कुमारी ने थाना में आवेदन देकर अपने पति की हत्या कर शव गायब करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है। दिए आवेदन में शिवानी ने आरोप लगाया है कि उसके पति दीपक राम अपने बड़े भाई ब्रिज राम से पूर्व में चालीस हजार रुपया लिए थे , जो धीरे - धीरे एक लाख दस हजार ब्याज सहित लौटा दिए । फिर भी उनके भाई द्वारा पचास हजार रुपए की मांग होती रही। तीन दिन पूर्व घर से भगा दिया गया । जिससे वह तुरकौलिया थाना के शंकर सरैया पिता के घर चली गई। उस समय उसके पति घर पर नहीं थे । जब वह शाम को घर लौटे तो साजिश के तहत उनकी हत्या कर शव को गायब कर दिया गया था। जिसमें उसने अपने भैंसुर ब्रिज राम , जेठानी मीरा देवी सहित 10 को नामजद अभियुक्त बनाया है । थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी...