सीतामढ़ी, जनवरी 14 -- बाजपट्टी। रसलपुर बाजार स्थित पोखर से 10 जनवरी की सुबह एक युवक का शव बरामदगी के मामले में थाना में हत्या की एफआईआर कराई गई है। मृतक वासुदेवपुर गांव निवासी जितेंद्र राम के पिता लक्ष्मण राम द्वारा कराई गई इस एफआईआर में ग्रामीण बचन कापर के पुत्र प्रमोद कापर को आरोपित किया गया है। वादी ने एफआईआर में कहा है कि आरोपी प्रमोद ने चार पांच दिन के भीतर हत्या करा देने की धमकी दी थी। डर के मारे जितेंद्र घर में छुपकर रहता था। 3 जनवरी की दोपहर 2 बजे वह घर से निकला लेकिन शाम तक घर नहीं आया तो चिंता हुई।ठंडी होने के कारण फिलहाल वे लोग कही नहीं जा सके। सुबह होने पर भी जब घर नहीं आया तो मुखिया सरपंच को इसकी जानकारी दी। साथ ही किसी अनहोनी की आशंका जताई।फिर सगे संबंधियों से टेलीफोन करके जानकारी ली गई बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिला। इसके ...