भभुआ, अक्टूबर 6 -- मृतक की मां ने थाने में आवेदन देकर चार लोगों पर लगाया हत्या करने का आरोप, किराए के कमरे से चार लोगों को भागते देखा कहा, पैसा के लेनदेन को लेकर चारों बार-बार हत्या करने की धमकी दे रहे थे घटना के दौरान कोई नहीं था घर पर, मां छोटे बेटे के साथ गई थी बहन के घर (पेज तीन की लीड खबर) भभुआ/अधौरा, हि.टी.। भभुआ के चकबंदी रोड में एक किराए के मकान की छत की कुंडी से रविवार की रात लटकर रहे युवक के शव को पुलिस ने बरामद किया। मृतक 20 वर्षीय इंद्रदेव सिंह उर्फ बबलु अधौरा थाना क्षेत्र के टोड़ी गांव निवासी उमेश यादव का पुत्र था। मृतक की मां गीता देवी ने भभुआ थाना में आवेदन देकर बेटे की हत्या कर उसके शव को कुंडी से लटका देने का आरोप चार लोगों पर लगाया है। पुलिस को दिए आवेदन में गीता ने कहा है कि उसके बेटे के पैर को गमछा से बांधा गया था। गले ...