नवादा, अगस्त 25 -- नवादा/वारिसलीगंज, हिप्र/निसं आरोपितों में से एक कन्हैया (मृतक का दूर का मौसेरा भाई) ने 19 अगस्त को सूरज उर्फ सुंदरम को कॉल कर वारिसलीगंज रेलवे स्टेशन बुलाया। वहां से ऑटो से वे लोग बाघी बरडीहा स्थित बंद पड़े बालू के डंपिंग यार्ड के समीप पहुंचे। जहां सूरज से पैसों की मांग की गयी और टार्चर किया गया। सूरज द्वारा शोर मचाने पर आरोपितों ने गमछा ठूंस कर उसका मुंह बंद कर दिया और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। उसके शव को बालू के डंपिंग यार्ड में गाड़कर वे लोग उसकी मोबाइल लेकर वहां से भाग निकले। गया और पटना होते हुए वे लोग लखनऊ पहुंचे। 20 अगस्त को लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से मृतक के पिता व भाई के मोबाइल पर मैसेज व सूरज के टार्चर करने का वीडियो भेजकर उनसे भइया जी गैंग के नाम पर 30 लाख की फिरौती मांगी। इसके बाद वे लोग पुलिस से पकड़...