सीतापुर, सितम्बर 27 -- रेउसा,संवाददाता। थानगांव थाना क्षेत्र के बैजवारी ग्राम सभा के मजरे जुग्गा पुरवा व राजपुर ग्राम सभा के मध्य स्थित नाले के पानी में एक शव उतराता मिला। ग्रामीणों द्वारा शव देखे जाने के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। शव को पानी से बाहर निकालने पर गर्दन चाकू से अधकटी गर्दन पर कई गहरे जख्म पाए गए। मौके पर उपस्थित भीड़ से शव की पहचान रूपलाल पुत्र बद्दल उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम लोधनपुरवा मजरे रण्डा कोंडर के रूप में हुई। रूपलाल एक दिन पहले अपने गांव में था। घटना के बाद परिवार में पत्नी व बच्चों का बुरा हाल हो रहा। घटना शुक्रवार की रात की होना बताया जाता है। शव मृतक के गांव से करीब दो किलोमीटर दूर मिला है। थानगांव पुलिस ने घटनास्थल से एक चाकू, टार्च, तौलिया, नीला टी शर्ट को बरामद किया है। ग्रामीणों ने बता...