फतेहपुर, जुलाई 18 -- फतेहपुर। सदर कोतवाली के गोपाल नगर स्थित एक बंद पड़े पेट्रोल पंप में बरामद हुए कंकालनुमा शव मामले में शिनाख्त बाद गुरुवार को मृतक के पिता की तहरीर पर थरियांव थाने में चार नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज हुआ है। आरोप है कि साजिशन युवक को शादी समारोह में बुलाया गया फिर बंद पड़े पेट्रोल पंप में ले जाकर हत्या कर दी गई और शव को छिपा दिया गया था। साथ ही पहचान छिपाने के लिये बाइक को भी तोड़कर उसे वहीं पेट्रोल पंप के एक खंडहरनुमा हिस्से में फेंक दिया गया था। पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। बता दें कि बिंदकी के रजीपुर निवासी नयन सिंह का 26 वर्षीय पुत्र जीतू उर्फ जितेन्द्र कुमार को पांच जून को विमल उर्फ चुनका, नीरज और रामप्रकाश थरियांव थाना के नयापुरवा शादी समारोह में लेकर गए थे। खाना खाने के बाद रात ...